Lockdown4@Kidnap:लॉकडाउन की सन्नाटे में दो लोगों का अपहरण,पुलिस दोनों का सकुशल बरामदगी के लिए जुटी है..

बोकारो।झारखण्ड में लॉकडाउन के सन्नाटे में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी और चालक का देर रात अपहरण कर लिया गया है।यह घटना रामगढ़ और बोकारो जिले के बॉर्डर पर स्थित महुआटांड थाना क्षेत्र में हुई है।रजरप्पा मंदिर के समीप पुल निर्माण के साइट पर बीती रात्रि नकाबपोश एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोल कर गार्ड और चालक का अपहरण कर लिया।घटना के बाद यहां दहशत कायम हो गया है।अपह्त दोनों कर्मियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस दोनों की बरामदगी में जुटी हुई है।

क्या है मामला:-

बताया जा रहा है की बीती रात्रि लगभग 11 बजे 10-11 की संख्या में वर्दीधारी अपराधी चेहरा ढक कर यहां पहुंचे और साइट में रह रहे गार्ड मुकेश मुर्मू और रोलर चालक पुनु भुइयां को उठाकर ले गये।सभी अपराधी हथियार से लैस थे।अपराधियों द्वारा यहां कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई.बताया जाता है कि दामोदर नदी पर कुमार एंड राय कंस्ट्रक्शन द्वारा यहां 16 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

नक्सलियों के हाथ होने की आशंका:-

दोनों कर्मियों के अपहरण की घटना में नक्सलियों के हाथ होने की आशंका है.बताया जा रहा है की मामला लेवी से जुड़ा हुआ है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना को अंजाम अपराधियों द्वारा दी गयी है या फिर नक्सलियों द्वारा इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हो पायी है.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और अपह्त दोनों कर्मियों की सकुशल बरामदगी के छापेमारी कर रही है।