लातेहार:एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक और जेई को घूस लेते किया गिरफ्तार

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा में प्रखंड कार्यालय में एसीबी की टीम ने अचानक धावा बोलकर एक पंचायत सेवक और एक जे ई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।मिली जानकारी के अनुसार, बोदा पंचायत के पंचायत सेवक नंदकिशोर सिंह नाली निर्माण में घूस के तौर पर 10000 की रकम ले रहे थे।जिसकी शिकायत लाभुक ने पूर्व में एसीबी की टीम से की थी।इसी के आधार पर एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत सेवक और जे ई को धर दबोचा। दोनों को पूछताछ के लिए एसीबी टीम पलामू ले गयी है। इधर एसीबी की अचानक इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा है।बताया गया कि लुकुईया के रहने वाले लाभुक रूपक चौधरी ने एसीबी से शिकायत की थी कि दोनों ईश्वर गंझू के घर से स्कूल तक नाली सफाई और मरम्मत कार्य की एमबी करने और अंतिम निकासी के लिए 10-10 हज़ार की मांग कर रहे हैं। एसीबी के डीएसपी केएन राम ने बताया कि एसीबी ने सत्यापन के दौरान मामले को सही पाया।उसके बाद दोनो को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है।आगे की कार्रवाई जारी है