राँची से 9 यात्रियों का जत्था अमृत कलश लेकर कटासराज पाकिस्तान रवाना हुआ

झारखण्ड की राजधानी राँची से 9 यात्रियों का जत्था अमृत कलश लेकर पाकिस्तान रवाना हुए हैं।नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक कैलाश की करुणा राँची के संस्थापक कैलाशी अरविन्द सिहं कौशल के नेतृत्व में 9 यात्रियों के जत्था अमृत कलश लेकर कटासराज, पाकिस्तान गए है।अमृत कलश में कैलाश मानसरोवर आदि कैलाश गंगोत्री यमुनोत्री अलकनंदा मंदाकिनी उतरवाहिनी गंगा रामेश्वरम अमरनाथ एवं कमल कुण्ड के पवित्र जल मिश्रित है। श्रद्धालुओं का जत्था वैधनाथ धाम में सामूहिक जला्र्पण कर जत्था जशीडीह से अमृतसर होते हुए 20 दिसंबर को अटारी वॉडर से पाकिस्तान जाएगा। जत्था पहले दिन लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में विश्राम करेगा। दुसरे दिन चकवाल के लिए रवाना होगा जहाँ अमरकुण्ड में स्नान एवं श्री कटासराज जी के पूजा अर्चना तथा हवन कीर्तन करेंगे। चौथे दिन लाहौर लौटेंगे अगली सुबह श्री रामचन्द्र जी के सुपुत्र महाराज लव की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। 25 दिसंबर को भारत वापसी करेगा। जत्थे में शहर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य आर के तिवारी, अलका तिवारी, समाज सेवी राजेश कुमार (विक्की सिंह), अतुल कुमार, परशुराम सिंह, कैलाशी राम कुमार, कैलाशी प्रमोद कुमार, अनुज उपाध्याय सहित 9 भक्त शामिल हैं।