Jharkhand:जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर ने हथियार के साथ किया सरेंडर

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।जोनल कमांडर भवानी भुइयां ने इंसास रायफल के साथ सरेंडर किया है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।बताया जा रहा है कि रविवार को पलामू पुलिस भवानी भुइयां को अधिकारिक तौर पर सरेंडर कराएगी।

लंबे समय से थी पुलिस को तलाश:

भवानी भुइयां पलामू गढ़वा लातेहार के इलाके में सक्रिय था। एक दर्जन से अधिक नक्सल घटनाओं में पुलिस को उसकी तलाश थी।भवानी भुइयां मूल रूप पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के उरीटांड़ का रहने वाला है। भवानी भुइयां 2016 में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में शामिल हुआ था। उससे पहले वह टीपीसी उग्रवादी संगठन में था। जेजेएमपी का टॉप कमांडर रामसुंदर राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के कपड़ों के जंगल में जून 2021 में आपसी लड़ाई में मारा गया था, उस घटना के बाद से भवानी भुइयां को जेजेएमपी का जोनल कमांडर बना दिया गया।भवानी ने पलामू पुलिस को संगठन के बारे में कई बड़ी जानकारी दी है।