गुमला:नक्सलियों का तांडव,बॉक्साइट परिवहन में लगे एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को किया आग के हवाले

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है।भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने बॉक्साइट परिवहन में लगे दर्जनभर हाईवा को आग के हवाले कर दिया है।यह घटना
जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र के कुंजामपाट स्थित बॉक्साइट माइन्स 4 नंबर में हुई है।बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात के करीब 9:00 बजे हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने बॉक्साइट ढुलाई में लगे दर्जनभर हाईवा को आग के हवाले कर दिया है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में गुमला एसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाई।बताया गया की इंडाल्को कुंजाम माइंस के 4 नम्बर में ये घटना घटी है।

लाजिम अंसारी और रंथु उरांव के दस्ता के हाथ होने की बात आ रही है सामने:

बताया जा रहा है, कि वाहनों में आगजनी करने की घटना को अंजाम पांच लाख के इनामी रंथू उरांव व दो लाख इनामी नक्सली लजिम अंसारी के दस्ते के द्वारा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन हथियारबंद नक्सली बॉक्साइट माइन्स पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट भी की, और गोलीबारी भी की जिसके बाद नक्सलियों ने वहां खड़े दर्जनों हाईवा को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से आसानी से चलते बने।