Jharkhand:कुआं में मिट्टी का ढेर गिरा,दबकर मजदूर की मौत,मनरेगा योजना के तहत बन रहा कुआं

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के घोड़दौड़ गांव में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत बन रहे एक कुएं में मिट्‌टी धंसने से काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मजदूर करीब 25 फीट गहरे कुएं के नीचे उतर काम कर रहा था। इसी बीच ऊपर से मिट्‌टी का ढेर उसी के ऊपर जा गिरा। मिट्‌टी में दबने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मृतक की पहचान घोड़दौड़ पंचायत के करिहारा गांव निवासी महेश यादव के पुत्र स्वरूप यादव (35) के रूप में की गई।


इधर ग्रामीणों ने बताया की सोमवार को मृतक़ सुबह 8 बजे कुआं में काम करने आया था।काम करने के दौरान काफी सारी मिट्टी मजदूर स्वरूप यादव के ऊपर गिर गई और वो उसमें दब गया। ग्रामीणों के सहयोग से मजदूर को कुआं से बाहर निकाला गया। लेकिन उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों ने प्रतापपुर बीडीओ व पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी है।उसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची और शव कब्जे में।लेकर पोस्टमार्टम के भेज कर मामले की छानबीन की।