Cyber Crime:आईबी के अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने निकाले 1.16 लाख,लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज

●एनी डेस्क रिमोट कंट्रोल एप्पीलकेशन कराया मोबाइल पर अपलोड और क्रेडिट कार्ड के नंबर डलवा निकाल लिए क्रेडिट कार्ड से पैसे

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय आसूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने एक लाख 16 हजार 864 रुपए की निकासी कर ली है। इस संबंध में साइबर ठगी के शिकार वैष्णव दिनेश कुमार पुरुषोत्तमभाई ने लालपुर थाना में 22 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वैष्णव दिनेश कुमार बूटी रोड स्थित आईबी ऑफिस में कार्यरत है। उन्हें किसी जरूरी काम की वजह से अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने थे। उन्होने गूगल र्सच से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर खोजना शुरू किया। ताकि वे पैसे ट्रांसफर कर सके। उन्हें सर्च के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का नंबर (0651-39020202) मिला। जिसपर उन्होने फोन किया। रिसिव करने वाले ने कहा पैसे ट्रांसफर में अभी दिक्कत है बाद में फोन करे।

ऐसे हो गए ठगी के शिकार

इसके बाद उन्होंने एक अन्य कस्टर केयर का मोबाइल नंबर सर्च कर निकला। जो 09091813705 था। उक्त नंबर पर फोन लगाया। फोन रिसिव करने वाले कस्टमर केयर के व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार (एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर एग्जीक्यूटिव सेक्टर 45 नई दिल्ली) बताया। अमित कुमार ने बताया कि अपके क्रेडिट कार्ड से रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से एनी डेस्क रिमोट कंट्रोल एप्पीलकेशन अपने मोबाइल पर डाउन लोड करना होगा। उसके करने पर वैष्णव दिनेश ने एप्लीकेशन डाउन लोड कर लिया। फिर उसने कहा कि उक्त अप्लीकेशन में अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर डाले और अप्लीलेशन में बने तीर को स्वैप करे। उसके कहे अनुसार वैष्णव दिनेश ने किया। लेकिन उनके क्रेडिट कार्ड से चार बार में 1,16,864 रुपए निकाल लिए। पैसे का ट्रांजेक्शन उसने ऑन लाइन अपने खाते में किया। लालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी छानबीन की जा रही है।