लोहरदगा:जिले में एकबार फिर लैंडमाइंस विस्फोट हुआ है,सीआरपीएफ़ जवान घायल..

लोहरदगा:जिले में एकबार फिर लैंडमाइंस विस्फोट हुआ है. बुधवार को जिले के सुदूरवर्ती बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग झरना के पास लैंड माइंस ब्लास्ट हुआ. जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान का एक पैर कट गया है. लोहरदगा जिले के जंगली इलाकों में नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर लगा कर रखे गए लैंडमाइंस में लगातार विस्फोट हो रहे हैं. पिछले 13 दिनों के दौरान तीन विस्फोट की घटनाएं सामने आ चुकी है.

सर्च अभियान के दौरान हुआ विस्फोट:-

मिली जानकारी के अनुसार सुदूरवर्ती बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग झरना के मंगलवार को हुए लैंड माइंस विस्फोट की घटना के बाद सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान लैंडमाइंस विस्फोट हुआ. घटना के बाद जवान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.