#jharkhand:झामुमो में सुप्रिमो शिबू सोरेन की विधायक पुत्रवधू सीता सोरेन के खिलाफ साजिश!विधायक ने अपने पार्टी के महासचिव पर लगाई आरोप ..

राँची। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महिला विधायक और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन ने अपने पार्टी के महासचिव पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखी है और एक पत्र जारी की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि “पार्टी महासचिव विनोद पांडे द्वारा मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। पार्टी आदरणीय बाबा एवं मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की खून पसीने से खड़ा की हुई है। चंद लोग झामुमो को अपनी जेबी संस्था बनाने की मंशा पर कार्य कर रहे हैं। कृपया संज्ञान ले।

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को संबोधित चिट्ठी में पार्टी की केंद्रीय महासचिव सीता सोरेन ने लिखा है कि पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय उनके खिलाफ साजिशें रच रहे हैं. वह जब भी किसी पार्टी कार्यकर्ता से मिलती हैं, विनोद पांडे उसे पार्टी से निष्कासित कर देते हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि शिबू सोरेन के साथ उनके पति (स्व. दुर्गा सोरेन) ने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है. लेकिन, पार्टी के चंद लोग इसे अपनी जेबी संस्था बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्रीय महासचिव की हैसियत से सीता सोरेन ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से आग्रह किया है कि वह इस मामले का संज्ञान लें. सीता सोरेन ने चिट्ठी में लिखा है कि पिछले दिनों पार्टी की विधायक एवं केंद्रीय महासचिव होने के नाते वह चतरा जिला में स्थित आम्रपाली कोयला परियोजना के विस्थापित आंदोलनकारियों ने उन्हें अपने आंदोलन का समर्थन करने की अपील की थी. उनके बुलावे पर वह सीसीएल के खिलाफ बैठक में शामिल होने के लिए चतरा गयीं.

सीता सोरेन ने कहा है कि इस दरम्यान विनोद पांडे के उकसावे की वजह से वहां के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने पार्टी के किसी कार्यकर्ता को उनसे (सीता सोरेन से) मिलने नहीं दिया. जिला अध्यक्ष के फरमान को दरकिनार करके जो भी लोग उनसे मिलने आये, सभी लोगों को विनोद पांडे के आदेश पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.