Jharkhand:सिनेमा प्रेमी के लिए खुशखबरी,जानें कब से खुलेगी सिनेमा हॉल,सरकार देने जा रही है मंजूरी ..

राँची।सिनेमा प्रेमी के लिए खुशखबरी है अगर आप बड़े पर्दे पर मनोरंजन का आनंद लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बंद हुए सिनेमा हॉल अब बहुत जल्‍द ही खुलने वाले हैं। केंद्र सरकार ने आज इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया है। अब फैसला राज्‍य सरकार पर है। बताया जा रहा है कि झारखण्ड की हेमंत सरकार भी इस संबंध में जल्‍द ही ठोस निर्णय लेने वाली है। पांच फरवरी को मुख्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सिनेमा हॉल खोले जाने पर झारखण्ड सरकार निर्णय ले सकती है। इस बैठक में आपदा प्रबंधन‍ विभाग के सचिव अमिताभ कौशल भी उपस्थित रहेंगे। उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन कोरोना वायरस के कारण उपजे लॉकडाउन के दौरान आम जनता के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए किया गया था।बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान कई महीनों से सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे। इसके बाद सरकार ने 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खाेलने की अनुमति दी थी। लेकिन इस अनुमति के बाद भी झारखण्ड में सिनेमा हॉल नहीं खोले गए थे। सरकार ने इसे लागू नहीं किया था।

अब आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी है। उन्‍होंने इस संबंध में आज नई दिल्‍ली में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, सभी सिनेमा हॉल चाहे वह सिंगल स्‍क्रीन हो या मल्‍टीप्‍लेक्‍स, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। इसके तहत सभी के लिए फेस मास्‍क का उपयोग, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन, थर्मन स्‍क्रीनिंग, मोबाइल में आरोग्‍य सेतु एप डाउनलोड होना आवश्‍यक है। कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग के लिए टिकटों की बुकिंग के समय सभी का मोबाइल नंबर लिया जाना जरूरी है। हालांक‍ि सरकार ने कहा है कि विंडो बुकिंग की जगह ऑनलाइन बुकिंग को ज्‍यादा तरजीह दी जाए।