JHARKHAND@368:चक्रधरपुर-3 और रामगढ़-1 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,आज अभीतक@18..!

राँची।झारखण्ड में 24 मई रविवार रात 8 बजे तक कोरोना के और 4 नये मामले सामने आये हैं।इनमें चक्रधरपुर से 3 और रामगढ से 1 मरीज शामिल हैं।इससे पहले आज 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें हजारीबाग से 4, जमशेदपुर से 4, गढ़वा से 3, कोडरमा से 2 और बुंडू से 1 मरीज मिले हैं. जिसके बाद झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 368 हो गयी है।

बता दें कि जमशेदपुर में आज 4 पॉजिटिव मामले मिलने क बाद पूर्वी सिंहभूम में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 24 हो गई है. जमशेदपुर से मिले 4 कोरोना पॉजिटिव में 3 बारीडीह से और 1 सिदगोड़ा का रहने वाला है. सभी होम क्‍वारंटाइन में थे. 2 लोग कोलकाता से लौटे थे, ज‍बकि 1 बिहार से आया था. वहीं चौथा राँची से जमशेदपुर गया था. सभी को टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।

राँची-115,बोकारो-15,हजारीबाग-45,सिमडेगा-7

धनबाद-7,कोडरमा-29,गिरिडीह-16,देवघर-5

गढ़वा-50,पलामू-15,जामताड़ा-2,गोड्डा-1,दुमका-2
जमशेदपुर-24,रामगढ़-7,लोहरदगा-2,लातेहार-4

गुमला-10,चाईबासा-4 सरायकेला-4,चतरा 1,चक्रधरपुर 3 हैं।
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 69 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे 1 बरियातू/रिम्स 3,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1 है।