Jharkhand:धालभूमगढ़ के पास पूर्वी सिंहभूम के डीसी के गाड़ी में ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, बाल बाल बचे डीसी और एसएसपी.

पूर्वी सिंहभूम।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिला के डीसी और एसएसपी सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे।डीसी के वाहन को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दिया।यह घटना धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन अंडरपास के समीप घटी है।दोनों अधिकारी चाकुलिया में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में जा रहे थे इसी दौरान घटना घटी।हालांकि, इस घटना में दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं।वहीं, घटना के बाद अधिकारी के बॉडीगार्ड ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना भेज दिया है।जबकि डीसी एसएसपी के वाहन से कार्यक्रम स्थल की ओर निकल गये।बताया गया कि चाकुलिया स्थित पिंजरापोल में रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम आयोजित है। इसी को लेकर पूर्वी सिंहभूम डीसी सूरज कुमार और एसएसपी तमिल वानन राज्यपाल के कार्यक्रम में चाकुलिया जा रहे थे।इसी बीच धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन अंडरपास के समीप ट्रैक्टर ने डीसी-एसएसपी के वाहन को पीछे से टक्कर मार दिया।ट्रैक्टर धालभूमगढ़ रेलवे कॉलोनी में मिट्टी लाने जा रहा था, इसी बीच अधिकारी के वाहन को टक्कर मार दिया।घटना के बाद डीसी सूरज कुमार एसएसपी के वाहन पर सवार होकर दोनों अधिकारी कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए।इधर, डीसी के वाहन को टक्कर मारने के आरोप में अधिकारी के बॉडीगार्ड ने चालक सहित ट्रैक्टर को जब्त कर थाना भेज दिया।

वहीं, दूसरी घटना में चाकुलिया जाने के क्रम में धालभूमगढ़ थाना के समीप पास नहीं देने के कारण डीएसओ ने हाईवा को जब्‍त कर थाने के हवाले कर दिया।