राँची में अपराधी मस्त,पुलिस पस्त,डोरंडा में महिला से दिनदहाड़े 1.50 लाख की छिनतई

राँची।राजधानी राँची में अपराधी बेखौफ है। वारदात रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी लूट, तो कभी चोरी तो कभी दिन दहाड़े बंधक बना कर चोरी और कभी महिला से छिनतई की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे है। गुरुवार को डोरंडा थाना क्षेत्र में केनरा बैंक शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रही महिला को बाइक सवार दो अपराधियों ने शिकार बनाया। उनके हाथ से पैसों से भरा झोला छिन लिया और फरार हो गए। इस संबध में महिला के बेटे ऋषि ने डोरंड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि दिन के करीब 1.30 बजे वह केनरा बैंक शाखा से पैसे निकाल कर पास में ही अपने फ्लैट में जाने के लिए निकली थी। लेकिन जैसे ही वह बैंक से वह कुछ ही दूर पहुंची थी कि पीछे से दो बाइक सवार अपराधी आए और उनके हाथ से पैसों से भरा झोला छिन लिया और तेजी से भाग निकले। छिनतई के दौरान महिला गिरते गिरते बची। पुलिस उक्त क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि अपराधियों के बारे में सुराग मिल सके।

बात दें गुरुवार को डोरंडा थाना की पुलिस राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर तैयारी में जुटी हुई थी। इसी का फायदा अपराधियों ने उठाया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।