होटल और स्पा सेंटर में चल रहा था देह-व्यापार का अवैध कारोबार,4 युवती सहित 10 लोग गिरफ्तार

डेस्क
राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल शहर में पुलिस ने होटल व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अवैध कारोबार का भांडाफोड़ किया है।पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जालौर जिले के भीनमाल शहर के रामसीन रोड़ स्थित एक होटल एवं मकान में संचालित हो रहे स्पा सेंटर के बारे में बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर डीवाईएसपी सीमा चोपड़ा ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए होटल व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया और 4 युवतियों और 6 युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बता दें कि जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला निर्देशन में वेश्यावृति  के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार रामसीन रोड़ स्थित राजस्थान होटल और एक अन्य स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की शिकायतें काफी समय से मिल रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

डीवाईएसपी ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई रात 11 बजे की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वृताधिकारी जालौर सीमा चोपड़ा को वेश्यावृति होने की सूचना मिली कि होटल का संचालक बाहर से युवतियों को लाकर होटल पर लड़कियों से वेश्यावृति का धन्धा करवाता है।
वहीं रामसीन रोड़ पर जम्भेश्वर होटल के पीछे स्थित एक स्पा सेंटर संचालक के बारे में भी शिकायत मिली कि वहां बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर पर वेश्यावृति करवाई जाती है। पुलिस ने दोनों जगह की सूचना की तस्दीक करने के बाद मौके पर छापा मारा।

संदिग्ध अवस्था में मिले युवक-युवतियां

पुलिस ने जाब्ते के साथ होटल और स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक बनकर दबिश दी और वेश्यावृति का धंधा करते हुए 4 युवतियों एवं 6 युवकों को गिरफ्तार किया।वहीं वेश्यावृति में इस्तेमाल की जाने वाली कई सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस ने अब गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 6, 7 पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तार युवक और युवतियों के तार किसी बड़े सैक्स रैकेट से जुड़े हो सकते हैं जिस दिशा में अब आगे जांच जारी है।