गिरिडीह:ऑटो और कार की टक्कर में ऑटो चालक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल

गिरिडीह। बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर शर्मा पेट्रोल पंप कर्णपुरा के पास गुरुवार को एक ऑटो और कार के बीच हुई टक्कर में ऑटो चालक प्यारी दास की मौत हो गई।जबकि दो शिक्षिका, बेंगाबाद के उप प्रमुख की बेटी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में दोनों वाहनों के अलावा ऑटो के पीछे-पीछे चल रहा एक ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया गया कि प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद की शिक्षिका आसमां महल खुद कार चलाकर सहयोगी शिक्षिका फरजाना के साथ अपने घर भंडारीडीह मोहनपुर लौट रही थी। इधर एक ऑटो सवारी लेकर गिरिडीह से बेंगाबाद आ रहा था। इसी बीच उक्त स्थान पर दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और ऑटो दोनों के परखचे उड़ गए। वहीं ऑटो के पीछे-पीछे चल रहा एक शोरूम ले जानेवाला ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार की टक्कर से ऑटो पीछे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराया अन्यथा वह काफी दूर जा गिरता। इस घटना में कार में सवार दोनों शिक्षिकाएं एवं ऑटो चालक 32 वर्षीय प्यारी दास, ऑटो पर सवार उपप्रमुख उपेंद्र कुमार की बेटी आस्था कुमारी के अलावे देवघर जिले के पथरजोर निवासी दंपती इशाक अंसारी एवं मुनिया बीवी, उसका चार वर्षीय बेटा इनाम और चालक घायल हो गया। सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, युगल किशोर सिंह आदि सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायल शिक्षिकाओं को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ऑटो में सवार घायलों को सदर अस्पताल भेजा जहां ऑटो चालक कर्णपुरा निवासी प्यारी दास की मौत हो गई। शिक्षिकाओं को बेहतर इलाज को गिरिडीह रेफर कर दिया गया। उप प्रमुख की बेटी का इलाज एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है। वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। विद्यालय से वह ऑटो से अपने घर बेंगाबाद लौट रही थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।