Ranchi:डोरंडा थाना में विधायक सरयू राय सहित अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज…..

राँची।झारखण्ड के निर्दलीय विधायक सरयू राय के विरुद्ध डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक केशव कुमार सिन्हा ने दर्ज कराई है। आरोप है कि पूर्व में पिछले साल डोरंडा थाना में विभाग की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त प्राथमिकी में सरयू राय का नाम पुलिसकर्मियों की मिली भगत से वाइटनर लगाकर हटाया गया था। इसलिए दर्ज प्राथमिकी में विभाग की ओर से लिखा गया है कि उक्त आपराधिक कृत्य करने वाले पुलिसकर्मियों, संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों व लाभान्वित सरयू राय के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए।

बता दें पिछले साल डोरंडा थाना में दो मई 2022 को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट,चोरी व अन्य धाराओं में विभागीय कागजात अनधिकृत रूप से प्राप्त करने की प्राथमिकी भादवि की धारा धारा 409, 420बी, 379, 411 और 120 बी के तहत दर्ज कराई गई थी। जिसमें कॉलम सात में सरयू राय का भी नाम का उल्लेख था। आरोप है कि सरयू राय को लाभ पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने मिली भगत से वाइटनर लगाकर उसे हटा दिया। जब मामला अनुसंधान में सामने आया तब अनुसंधानकर्ता की ओर से न्यायालय में एक शुद्धि पत्र देकर उक्त प्राथमिकी में सुधार किए जाने का अनुरोध किया गया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 14 जून को इस संबंध में आदेश जारी किया कि सरयू राय का नाम भी उक्त प्राथमिकी में दर्ज किया जाए, क्योंकि प्राथमिकी को देखने से यह प्रतीत होता है कि कॉलम सात से किसी का नाम हटाया गया है।