Ranchi:घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा,घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक,बड़ी मुश्किल से गांव वालों के मिन्नत और परिवार वालों के माफी मांगने के बाद नीचे उतरा….

राँची।जिले के बुढ़मू इलाके में झनकू मुंडा नाम का एक शख्स अपने घर वालों से नाराज होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। जिस वक्त झनकू मुंडा हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, उस समय बिजली के तारों में करंट था, बड़ी मुश्किल से गांव वालों के मिन्नत और परिवार वालों के माफी मांगने के बाद वह नीचे उतरा।बताया जाता है कि झनकू मुंडा का बुधवार को अपने परिवार वालों से किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया। वो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है। झगड़ा के बाद नाराज झनकू गांव के पास से स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। वो टावर से कूदने की धमकी देने लगा।जैसे ही ग्रामीणों को झनकू के टावर पर चढ़ने की जानकारी मिली, वे दौड़े दौड़े टावर के नीचे पहुचे और उससे नीचे उतरने के लिए मिन्नत करने लगे।सबसे खतरनाक बात तो यह बात थी हाई टेंशन तार से गुजरने वाले वायर में बिजली भी चालू थी, अगर गलती से भी झनकू उसे छूता तो जल कर राख हो जाता।बिजली चूंकि सीधे ग्रिड से चालू था, ऐसे में बुढ़मू थानेदार कमलेश कुमार राय ने तुरंत ग्रिड के अफसरों से बात कर बिजली को बंद करवाया।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, ग्रामीण और झनकू के परिवार वालों ने उसे काफी समझाया कि वह टावर से नीचे उतर आए लेकिन वह किसी भी कीमत पर नीचे उतरने को तैयार नहीं था।इसी बीच झनकू का बेटा भी वहां पहुच गया और रो रो कर अपने पिता को नीचे आने की विनती करने लगा, आखिरकार तीन घंटे के बाद झनकू का अपने बेटे के प्रति मोह जागा और वह टावर से नीचे उतरा, तब जाकर सबने राहत की सांस ली।नीचे उतरते ही झनकू सीधे अपने बेटे के पास दौड़ कर गया और उसे अपने गले से लगा लिया।उसने अपने पिता के पैर छूकर माफी भी मांगी।बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि बड़ी मुश्किल से झनकू को टावर से नीचे उतारा गया।चुकि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी है इसलिए उसे नीचे उतार लेना एक बड़ी चुनौती थी।