रातू क्षेत्र में विद्युत विभाग की छापेमारी, 4 के विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज

राँची। राजधानी रांची के रातू क्षेत्र में बुधवार को बिजली विभाग ने विद्युत ऊर्जा चोरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया एवं आसपास के क्षेत्र में छापेमारी के दौरान विभाग के कर्मियों ने 4 लोगों को अवैध रूप बिजली का उपयोग करते हुए पाया, जिसके बाद रातू क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता अनूप कुमार महतो के आवेदन पर चारो के विरुद्ध रातू थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए अगड़ू निवासी मतीन खान, बिजुलिया निवासी कयूम अंसारी, नासिर अंसारी और मकसूद अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए क्रमशः 8200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

दरअसल शीर्ष विद्युत निगम के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता अनूप कुमार महतो के साथ साथ मुख्य रूप से सहायक विद्युत अभियंता लालजी महतो, प्रवीण कुमार रजक के साथ साथ अन्य विद्युत कर्मी और रातू थाना के एसआई विजय सिंह के साथ रातू थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।