विधायक अंबा प्रसाद व योगेंद्र साव समेत 20 ठिकानों पर राँची व हजारीबाग में हुई छापेमारी में ईडी को मिले थे 35 लाख कैश व नकली स्टांप….

 

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत 20 ठिकानों पर 12 मार्च को राँची व हजारीबाग में ईडी ने छापेमारी की थी। इसमें ईडी को 35 लाख कैश व नकली स्टांप समेत कई सामान मिले थे।

राँची।झारखण्ड में बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, इनके रि‍श्तेदारों समेत 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को 35 लाख रुपए कैश मिले थे। इसके अलावा डिजिटल उपकरण, अंचल कार्यालयों एवं बैंकों के नकली स्टांप समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे।बता दें कि 12 मार्च को ईडी ने इनके राँची व हजारीबाग के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 

 

सोशल मीडिया एक्स पर ईडी ने जानकारी दी है कि ईडी की राँची टीम ने पीएमएलए-2002 के प्रावधानों के तहत झारखण्ड के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव, बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके परिवार के अन्य सदस्यों और सहयोगियों के राँची और हजारीबाग में कुल 20 स्थानों पर 12 मार्च 2024 को छापेमारी की गयी थी।