धनबाद में इनकम टैक्स की छापेमारी, सरिया व्यवसायी के आवास पर चल रही है छापेमारी….

धनबाद।झारखण्ड में धनबाद जिले में इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। आईटी की टीम ने जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी के ठिकाने पर कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह टीम ने चिरकुंडा के व्यवसायी विकास गड्यान के आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि विकास गड्यान की पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी क्षेत्र के देवीपुर गांव में सितकॉन नामक सरिया की कंपनी है। कंपनी के पार्टनर झारखण्ड के चिरकुंडा निवासी विकास गड्यान और पश्चिम बंगाल के बरकार निवासी गोपाल अग्रवाल हैं।गुरुवार को सुबह से ही बराकर में गोपाल अग्रवाल और चिरकुंडा के विकास गड्यान के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। फिलहाल छापेमारी के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।छापामारी टीम ने मीडिया को इस कार्रवाई से दूर रखा है।

आयकर विभाग की टीम ने टीएमटी व सीमेंट उद्योग के मालिक विकास गाडयान के चिरकुंडा स्थित आवास और कार्यालयों में छापा मारा है। छापेमारी से पहले आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।फिलहाल छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। बता दें कि विकास गाडयान का प.बंगाल के आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के सलानपुर थाना क्षेत्र में प्लांट है। जहां सिटकॉन टीएमटी का निर्माण होता है।इसके अलावा आयकर विभाग की टीम प्लांट के साझेदार गोपाल सिंघल के बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित आवास व सिटी अलायेज में एक साथ छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में आयकर विभाग कोलकाता के इंस्पेक्टर शुभोजीत पाल के साथ साथ अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल हैं।