Ranchi:मंडा पूजा के दौरान रात में हो रहे रंगारंग कार्यक्रम में चली गोली,दो की मौत,एक घायल

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में रामदगा मंडा पूजा में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी में दो युवक की मौत और एक घायल हो गया।बताया जाता है कि चान्हो थाना क्षेत्र के रामदगा गांव में हुई है।जहां मंगलवार की देर रात मंडा पूजा के दौरान हो रहे रंगारंग कार्यक्रम (आर्केस्टा) के दौरान गोलीबारी हुई।जिसमे दो युवकों की मौत हो गई।युवक की पहचान चामा के रहने वाले उमेश साहू के पुत्र सागर साहू और एक अन्य युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है।वही चोरिया के रहने वाले एक युवक घायल है।वहीं गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ड्रेस चेंजिंग रूम में कुछ महिला कलाकार ड्रेस बदल रहे थे इसी दौरान कुछ युवक ताक झांक कर रहा था।जब आयोजकों द्वारा मना किया तो अपराधी किस्म के युवक आयोजको से उलझ गया।उसके बाद विवाद हो गया।इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दिये।जिससे एक युवक की मौत हो गई।जब अन्य युवक बचाने गया तो उस पर भी गोली चला दिया।जिससे दूसरे युवक की मौत और अन्य एक युवक घायल हो गए।

गोली चलने के बाद तो चारों ओर अफरा तफरी मच गया।लोग इधर उधर भागने लगा।आरोपी फायरिंग करते हुए अंधेरे में भाग निकला।घटना करीब ढाई से तीन बजे का बताया जा रहा है।गांव में तनाव है।भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया।मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुँचे हैं।