Ranchi:एटीएम से पैसे नहीं निकले लेकिन साइबर अपराधियों ने 40 हजार उड़ा लिया

राँची।जगन्नाथपुर थाना में हटिया बसारगढ़ निवासी राजेश कुमार ने एटीएम से साइबर अपराधियों द्वारा ₹40000 निकासी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे हटिया स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे। पैसे निकालने के दौरान उनका कार्ड मशीन में फस गया। पास में एक लड़का खड़ा था, उसने बोला कि आप अपना मोबाइल नंबर डालिए तो कार्ड निकल जाएगा। राजेश कुमार ने उसके कहने पर दो बार अपना मोबाइल नंबर डाला। फिर भी कार्ड नहीं निकला। उसके बाद एटीएम से बाहर आ गए। जिस घर में एटीएम था उस घर के व्यक्ति ने कहा कि एटीएम खराब है और उन्होंने शटर गिरा दिया। उसके बाद राजेश कुमार इसकी शिकायत करने के लिए बैंक गए। जहां पर बताया कि उनका एटीएम फंस गया है। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उनके मोबाइल में मैसेज आया था कि उनके खाते से करीब ₹40000 निकल गए हैं। पैसे ₹15000 दो बार में और ₹10000 एक बार में निकला था इसकी शिकायत उन्होंने बैंक से की। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है