Breaking:राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में देर रात चैकिंग अभियान के दौरान कार से नकली हथियार बरामद,दो हिरासत,पूछताछ जारी है

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में देर रात चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस एक नकली हथियार को जब्त किया है।पुलिस ने एक युवक सहित कार चालक को हिरासत में लिया है।छानबीन जारी है।पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार,एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुराना नामकुम थाना के पास शनि मंदिर के नजदीक में देर रात 12 बजे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान एक ओला कार को रोका जिसमें एक युवक बैठा था।जब गाड़ी की चैकिंग पुलिस कर रही थी।इसी दौरान स्टेन गन जैसा एक हथियार बरामद किया गया।पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि युवक ने पूछताछ में बताया कि ओला कार से टाटीसिलवे जा रहा था।युवक टाटीसिलवे इलाके का रहने वाला है।हिरासत में लिए युवक का कहना है हथियार एयरगन है दुकान से साढ़े चार हजार में खरीदा है।लेकिन युवक के पास कोई कागज नहीं है।फिलहाल नामकुम थाना में डीएसपी नीरज कुमार युवक से पूछताछ कर रहे हैं।खरीदने का बिल मंगाया गया है।

डीएसपी नीरज कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि थाना प्रभारी ने रात में चैकिंग के दौरान युवक को एक एयरगन (नकली हथियार) के साथ पकड़ा है।युवक का मकसद क्या था उससे पूछताछ की जा रही है।फिलहाल जाँच जारी है।