विधानसभा घेराव करने पहुँचे पंचायत स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष क्यों रोने लगे ….अध्यक्ष को किस डीएसपी साहब ने गरियाने लगे….कहा-कौन डीएसपी ने गाली दिया नाम नहीं जानते….!

राँची।झारखण्ड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पंचायत स्वयंसेवक संघ का आंदोलन शनिवार को जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के समीप चल रहा था।लगभग 200 दिनों से आन्दोलन कर रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ सैकड़ो लोगों अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार वहां तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से पुलिस हटाने लगे।लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए।पंचायत स्वयं सेवक संघ के लोग हाथों में तख्ती लेकर सरकार से अपनी मांग पूरी करने के लिए जुटे रहे।इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस में कहा सुनी होने लगी।

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक  संघ के अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वहां पहुँचे एक डीएसपी ने उसे गंदी गंदी गालियां देने लगे और धक्का मुक्की करने लगे।जबकि वे लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।पुलिस के कहने पर वे लोग साउंड भी बंद कर दिए।अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एक डीएसपी ने गंदी गंदी गाली देते हुए वहां से भागने कहा।इसी बीच अन्य पुलिस वाले आकर डीएसपी को समझाया।हालांकि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वो उस गाली देने वाले डीएसपी को नहीं पहचानते है सामने आने के बाद पहचान लेंगे।वहीं वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रोते हुए अध्यक्ष को पुलिस वाले समझाते हुए देखे जा सकते हैं।

सुने क्या कहा-पंचायत स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष ने..

पंचायत स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण ढंग से हम अपनी मांग को लेकर सरकार के समक्ष धरने पर डटे हुए हैं इसके बावजूद जिस तरीके से प्रशासन का रवैया है सरकार ऐसे पदाधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करें।