धनबाद:बस चालक को आई झपकी और तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पलटी,एक दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में देर रात तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी हो गई है।बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के काशी (वाराणसी) से नदिया (पश्चिम बंगाल) जा रही यात्री बस धनबाद में जीटी रोड पर देवली के समीप दुर्घटना की शिकार हो गई। बस पर 60 यात्री सवार थे। इनमें 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ये हादसा गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब दो बजे हुआ। हादसे के समय सभी यात्री बस में गहरी नींद में थे।वहीं घटना के बाद चीख-पुखार मच गया। सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस माैके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बस के अगले भाग में सवार दस लोगों को गम्भीर रूप से घायल हुए जबकि इसमें कइयों को आंशिक रूप से चोट आई है।

बताया गया की सभी काशी से तीर्थाटन कर पश्चिम बंगाल के नदिया जा रही लक्ष्मीनारायण बस गुरुवार की देर रात 2 बजे पलट गई। घटना के लिए चालक को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है। चालक ने अपना संतुलन खो दिया। कहा जा रहा है कि घटना के समय उसे नींद की झपकी आ गई। जिससे बस सड़क के किनारे स्थित 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गया।वहीं कुछ देर बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं लोगों को बस से निकालने का काम किया। सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद सड़क किनारे 50 यात्री अपने सामान के साथ वापस जाने का अन्य व्यवस्था होने के इंतजार में रुके हुए हैं। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया।