प्रतिबंध के बावजूद बालू का खेल: नदी से बालू उठाव करने के दौरान नदी की तेज धार में फंसा ट्रैक्टर, चालक ने तैरकर बचाई जान

गिरीडीह। झारखण्ड में नदी से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन बालू माफिया नहीं मान रहे। इधर मूसलाधार बारिश से विभिन्न नदीयों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज गिरिडीह में एक घटना घटी है जहां नदी से बालू उठाव के दौरान एक ट्रैक्टर बुधवार को नदी में डूब गया। ड्राइवर किसी तरह तैरकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई। मामला बेंगाबाद स्थित मोतीलेदा पंचायत के केंदुआगढ़ा चोरगता नदी की है। यहां प्रतिबंध के बावजूद नदी से बालू का उठाव जारी है। पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और पानी का बहाव भी काफी तेज है।

इसी बीच बालू निकालने नदी में घुसा ट्रैक्टर पानी की तेज बहाव में फंस गया। नदी में करीब 10 फीट के करीब पानी था और बालू उठाव करने गया ट्रैक्टर इसी दौरान पानी पूरी तरह से डूब गया। जब ड्राइवर का ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन तेज बहाव के कारण वह भाग नहीं पाया और पानी में फंस गया। वहां भीड़ जमा हो गई लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। बाद में ड्राइवर किसी तरह तैर कर बाहर निकला। लेकिन ट्रैक्टर पानी में ही फंसा रह गया। नदी में पानी का बहाव कम होने पर कड़ी मशक्कत से ट्रैक्टर जेसीबी के सहारे खींचकर बाहर निकाला गया।