वाहन की चपेट में आने से बेतला नेशनल पार्क के हिरण की मौत,टक्कर मारने वाले वाहन चालक और वाहन की.. ..

लातेहार।झारखण्ड के पलामू टाइगर रिजर्व के बीच से होकर गुजरते हुए बेतला गारू मार्ग पर बक्सा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक हिरण की मौत हो गयी है।घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लिया गया।वहीं, हिरण मारने वाले वाहन समेत आरोपी की तलाश जारी है। बेतला प्रक्षेत्र के वनपाल उमेश दुबे एवं संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व में सड़क मार्ग पर वाहन को सावधानी के साथ चलाने का निर्देश दिया गया है।बावजूद कुछ लोग वाहन को तेज गति से चला रहे हैं। वैसे लोगों को वन वि भाग द्वारा चिह्नित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिरण को मारने वाले वाहन चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ करवाई होगी।रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि बेतला-गारू मार्ग जंगल से होकर गुजरता है। इन दिनों कई जंगली जानवरों का आवागमन सड़कों के किनारे भी होता रहता है। ऐसे में कुछ चालक सावधानी नहीं बरतते हुए वाहन चला रहे हैं जो सरासर गलत है। वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।