#CoronaUpdate:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 मामले सामने आए और 983 मौतें हुईं,कोरोना मरीजों की संख्या 29 लाख पार हो गई है।

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 989 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,05,824 हो गई है। इनमें से 6,92,028 एक्टिव केस हैं और 21,58,947 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 54,849 की मौत हुई है। पांच सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 मामले सामने आए और 983 मौतें हुईं।देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,05,824 है जिसमें 6,92,028 सक्रिय मामले, 21,58,947 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 54,849 मौतें शामिल है।

महाराष्ट्र में 14492 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई है। पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं। राज्य में 3197 नए केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,119 हो गई है। राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 21,58,824 हो गई है। देश में कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 73.91 फीसदी हो गई है। वहीं कुल मरीजों में से सिर्फ 0.28 फीसदी यानि कि 6,92,028 मरीज ही हैं।

वहीं एक समय कोरोना वायरस को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने वाले केरल में अब फिर से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। केरल में अब कुल मामले बढ़कर 50 हजार के पार चले गए हैं। बीते एक माह में पॉजिटिव मामले लगभग चार गुना तेजी से बढ़े हैं। बता दें कि केरल में कोरोना वायरल से पॉजिटिव होने की दर 4.01 फीसदी है, जो कि राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। 20 हजार कोरोना मामलों वाले राज्यों को देखें तो केरल से ज्यादा पॉजिटिव दर सिर्फ पंजाब की ही है।

20 अगस्त तक देश में 3 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट हुए
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, देश में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। वहीं अकेले गुरुवार को ही 8,05,985 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना टेस्टिंग की संख्या

भारत में कोरोना टेस्टिंग की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि अब देश में रोजाना करीब 9 लाख टेस्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के हर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश में हर दिन प्रति दस लाख की आबादी पर 140 से ज्यादा टेस्ट औसतन हो रहे हैं।