#CORONA BREAKING:भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए और 904 मौतें हुईं,कुल आँकड़ा..

नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।जैसे जैसे समय बढ़ रहा कोरोना मरीज की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रहा है।कम होने के बजाय हर दिन अब आँकड़ा में बढ़ोतरी होते जा रहा है। देश मे पिछले 24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आंकड़ा साढ़े 19 लाख पहुंच गया है।सरकार द्वारा जारी सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 19,64,537 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 13,28,337 है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए और 904 मौतें हुईं।

देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 है जिसमें 5,95,501 सक्रिय मामले, 13,28,337 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 40,699 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

5 अगस्त तक टेस्ट किए गए #COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,21,49,351 है जिसमें 6,64,949 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)