Ranchi:पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

राँची।झारखण्ड के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के बनहोरा स्थित आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा स्थित आवास और मोरहाबादी स्थित आवास पर सीबीआई की टीम पहुंचकर कागजात को खंगाल रही है।बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि CBI ने HC के आदेश (11 अप्रैल) पर 22 अप्रैल को राष्ट्रीय खेल घोटाले में दो FIR दर्ज किए।पहला मामला RC 0242022A001 है जो मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में हुई अनियमितता से जुड़ा है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।दूसरा मामला RC 0242022A002 है, जो खेल आयोजन से जुड़े घपले घोटाले से जुड़ा है. पहले इस मामले की जांच ACB कर रही थी. जिसमें बंधु तिर्की गिरफ्तार भी किए गए थे और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. इस मामले में ACB ने बंधु तिर्की को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था।