Breaking:राँची के हिनू स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है,ऑफिस सील कर दिया ..

राँची।राजधानी राँची के हिनू स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के तीन कर्मचारी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले।कर्मचारियों ने एक दिन पहले ही जांच के लिए स्वाब सैंपल दिया था।जैसे ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई,पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। क्योंकि पॉजिटिव कर्मचारी लगभग सभी स्टाफ के संपर्क में आए थे।आनन-फानन में रजिस्ट्री का काम बंद कर दिया गया।दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को वापस भेज दिया गया और कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया। सब-रजिस्टार संतोष कुमार सहित सभी कर्मचारी अब अपने सैंपल की जांच कराएंगे।

3 कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये गये हैं जिन्हें बेहतर इलाज और चिकित्सकीय देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।इसके साथ ही निबंधन कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पॉजिटिव पाये गये कर्मचारियों के संपर्क में आये अन्य स्टाफ और लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही कार्यालय खुलेगा। तब तक कार्यालय को सैनिटाइज कराया जाएगा। रजिस्ट्री ऑफिस ग्रामीण के कर्मचारी पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद राँची मेन ऑफिस, कांके सहित अन्य कार्यालयों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों की भीड़ कम करने के लिए कई डीड को वापस कर दिया गया।

ज्ञात हो कि इससे पहले रामगढ़ के निबंधन कार्यालय में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद एहतियात काफी बढ़ा दिये गये थे। इन सबके बावजूद भी सरकारी दफ्तरों में एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित होने वाले कर्मचारियों की तादाद में रोजाना इजाफा हो रहा है।हिनू के निबंधन कार्यालय में 3 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राँची के अन्य निबंधन कार्यालयों में निबंधन कराने आये लोगों की थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और सरकार द्वारा जारी अन्य गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करवाया जा रहा है ताकि अन्य निबंधन कार्यालय के कर्मचारी सुरक्षित होकर कार्य कर सकें।

राज्‍य के डॉक्‍टर–नर्स, पुलिसकर्मी, सरकारी दफ्तर के कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. अब राज्य के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. कोरोना काल में भी लगातार मरीजों की सेवा में लगे रहे. उनके वार्ड में भर्ती मरीज लगातर कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे और अब मरीजों का इलाज करते करते डॉ सीबी सहाय खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गये. उन्‍हें इलाज के लिए कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।