तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन शुरू

लातेहार : जिला मुख्यालय के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि दिलीप वेद केकर, मुकेश नंदन ,अनिल ठाकुर अध्यक्ष ,ओंकार नाथ सहाय हजारीबाग संभाग निरीक्षक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सामेलन में बदलते परिवेश में आधुनिक शिक्षा को लेकर मंथन किया।प्रथम सत्र में प्रधानाचार्यो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप वेद केकर ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय देश के अंदर ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करने में लगी है जो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो। साथ ही शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, प्राणिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित होने के अलावा जीवन की चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सकें। कहा कि विद्याभारती के विद्यालयों में सामाजिक व्यवस्था, भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा राष्ट्र को प्रगति के उच्च शिखर पर ले जाने के लिए सक्षम नागरिकों का निर्माण किया जा रहा है। जीवन के बारे में बताते हुए बोले कि अच्छे कुल में जन्म लेने से व्यक्ति महान नहीं बनता अपितु अच्छे कर्मो से महान बनता है। लिहाजा अवतारों, महापुरुषों और शहीदों को जातिगत आधार पर नहीं बांटना चाहिए। कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत एवं शिशुओं के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया कि ये विद्यालय बिना सरकारी सहयोग के समाज के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि संकल्प, ध्येयनिष्ठा, परिश्रम से ही विद्यालय का कार्य करना चाहिए। प्रथम दिन के सम्मेलन समापन तक विद्या से संबंधित शिक्षकों के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान किया गया। मौके पर ज्योति चौधरी सचिव ,जय किशोर स्वदेशी विभाग प्रमुख, अमरकांत झा निरीक्षक धनबाद ,अखिलेश कुमार प्रचार प्रसार प्रमुख, रामअवतार साहू शारीरिक शिक्षा प्रमुख ,राजेश कुमार प्रांतीय घोष प्रमुख, सुरेश मंडल देवघर विभाग ,मोतीलाल ,तुलसी प्रसाद ,बहादुर भगत समेत लगभग 248 प्रधानाध्यापक शामिल थे