राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने झारखण्ड से दीपक प्रकाश और मध्यप्रदेश से सिंधिया को बनाया उम्मीदवार

राँची। झारखण्ड में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। झारखंड में एक अप्रैल को दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। जिसके लिए मतदान 26 मार्च को होने हैं। भाजपा को राज्यसभा सीट जीतने के लिए 27 मतों की जरूरत है। भाजपा के पास फिलहाल बाबूलाल मरांडी को लेकर 26 वोट हैं। वहीं आजसू के दो वोट के लिए भी एनडीए प्रयासरत है।

बुधवार को झामुमो के शिबू सोरेन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. गुरुजी का राज्यसभा जाना लगभग तय है. वहीं गठबंधन अभी तक दूसरे उम्मीदवार की घोषणा नहीं हर सकी है. दूसरी सीट को लेकर गठबंधन में अंर्तकलह की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक सीट दुमका छोड़ने के बाद वर्तमान में विधायकों की संख्या 80 है। ऐसे में पहली सीट के लिए 28 विधायकों की आवश्यकता होगी। इस पर जेएमएम के प्रत्याशी का जीतना तय है. जेएमएम के पास अभी 29 विधायक हैं. कुल 80 विधायकों में से 28 विधायक के बाद 52 विधायक बचते हैं। ऐसे में जो पहली प्राथमिकता के 27 वोट लायेगा, जीत उसकी होगी़। वहीं बीजेपी के पास अभी 26 विधायक (25+1 बाबूलाल के शामिल होने के बाद) हैं। ऐसे में बीजेपी को अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर हाल में एक वोट की आवश्यकता होगी।

लगभग 30 वर्षों से भाजपा से जुड़े हैं दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने करियर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. 2000 में जब झारखंड राज्य अलग हुआ तो मुख्यमंत्री बाबूलाल के कार्यकाल में झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के चेयरमैन बनाये गये. जब बाबूलाल ने भाजपा छोड़ी और झाविमो का गठन किया तो दीपक प्रकाश उनके साथ चले गये थे. हालांकि जल्द वह पुन: भाजपा में वापस आ गये. भाजपा की पिछली कमेटी में दीपक प्रकाश प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके थे. लक्ष्मण गिलुवा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह महामंत्री बने. हाल ही में इन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार

  • असम- भुनेश्वरकालिता
  • बिहार- विवेक ठाकुर
  • गुजरात- अभय भारद्वाज
  • गुजरात- रमिलाबेन बारा
  • झारखंड- दीपक प्रकाश
  • मणिपुर- लिएसेंबा महाराजा
  • मध्य प्रदेश- ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • महाराष्ट्र- उदयमना राजे भोंसले
  • राजस्थान- राजेंद्र गहलोत