धनबाद: कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा क्षेत्र के एरिया इंजीनियर को CBI ने घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा

धनबाद। सीबीआई ने ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा क्षेत्र के एरिया इंजीनियर अभिजीत दास को साढ़े 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत बिजली की सामग्री आपूर्ति करने वाले से ली जा रही थी। एरिया इंजीनियर को पकड़ने की कार्रवाई सीबीआई धनबाद की टीम ने की। गिरफ्तार किए जाने के बाद दास से ईसीएल मुगमा के जीएम और अन्‍य अधिकारियों के सामने देर तक पूछताछ की गई।

बताया जा रहा है इंजीनियर की शिकायत एक फर्म ने की थी। ईसीएल मुगमा एरिया में बिजली की सामग्री की आपूर्ति करने वाली इस फर्म ने सीबीआई से सम्‍पर्क कर इंजीनियर दास की शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की। फर्म के अजीत सिन्हा को मुगमा एरिया कार्यालय भेजा गया। वहां शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह इंजीनियर अभिजीत दास को 19,500 रुपये रिश्वत दे रहे थे। ठीक इसी समय सीबीआई टीम ने पहुंचकर दास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

फाइल पर मंजूरी के लिए मांगी थी घुस

एरिया इंजीनियर अभिजीत दास ने फर्म के अजीत कुमार सिन्‍हा से उनकी फाइल अप्रूव करने के एवज में रिश्‍वत मांगी थी। छापामारी अभियान की अगुवाई सीबीआई के डीएसपी विकास कुमार पाठक ने की। दास को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने मुगमा एरिया दफ्तर में उसके ऑफिस की गहनता से पड़ताल की। ऑफिस में ही दास से देर तक कड़ी पूछताछ की गई। यह पूछताछ मुगमा एरिया के महाप्रबंधक और अन्‍य अधिकारियों के सामने हुई।