Ranchi:ठीकेदार से अमन साव व सुजीत सिन्हा गैंग ने मांगी 50 लाख की रंगदारी,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

राँची।राजधानी राँची में एक बार अमन साहू और सुजीत सिन्हा गैंग द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार 50 लाख रुपए की रंगदारी विधायक बंधु तिर्की के सहयोगी और ठेकेदार नकुल सिंह (47) से अमन साहू और सुजीत सिन्हा गिरोह ने मांगी है। इस संबंध में बजरा इटकी रोड पंडरा निवासी नकुल सिंह ने पंडरा ओपी तीन जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक अज्ञात नंबर 62069**97 द्वारा वाट्सएप कॉल व वाट्सएप कर रंगदारी मांगी गई। नकुल सिंह बंधु तिर्की के सहयोगी के साथ साथ ठेकेदार है। दर्ज प्राथमिकी में नकुल सिंह ने बताया है कि धमकी उनके साला के मोबाइल नंबर 93867**17 पर दी गई। उन्हें फोन करने वाले ने कहा कि 50 लाख रुपए की रंगदारी नहीं दी को उन्हें जान से मार देगा। उनके मोबाइल पर कई बार मैसेज भी आया। फोन करने व मैसेज करने वाले ने खुद को अमन साहू और सुजीत सिन्हा गैंग का सदस्य बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उक्त मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है। इस मामले में जांच अधिकारी दारोगा धीरज कुमार सिंह को बनाया गया है।

राँची में पिछले साल 12 से अधिक लोगो से मांगी गई थी रंगदारी

पिछले साल राँची में 12 से अधिक कारोबारियों, ठेकेदार व डाक्टरों से रंगदारी की मांग की गई थी।राँची पुलिस ने कुछ मामलों में गिरफ्तारी की थी। लेकिन कई मामलों में गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पिछली बार भी अमन साहू गिरोह, सुजीत सिन्हा व पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप गिरोह के नाम पर रंगदारी की मांग की गई थी। जिसके बाद रांची के कई कारोबारी दहशत में थे। रांची पुलिस ने रंगदारी मांगने के बाद कई कारोबारियों को सुरक्षा भी उपलब्ध कराए थे।