पाकुड़: अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी और 6 माह की बेटी की हत्या कर दिया था,पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए,पति और उसका साथी को गिरफ्तार किया

पाकुड।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में गांदोपहाड़ी गांव के जंगल में एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया था।इस मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है।पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार दोनों आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।वहीं पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकु, खुन से सने कपड़े,जुता और दो मोबाइल भी बरामद किया है।

इस सम्बंध में एसपी एचपी जर्नादनन ने बताया कि 13 अगस्त को गांदोपहाड़ी के जंगल में एक महिला और 6 महीने की बच्ची का शव पाया गया था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से संपर्क किया,लेकिन पहचान नहीं हो पाई।उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई।

अनुसंधान के दौरान मिली सूचना पर गंगाराम तुरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।कड़ाई से पूछताछ के बाद गंगाराम ने घटना में खुद के साथ अपने एक साथी पवन कुमार साहा की संलिप्तता स्वीकार की है।पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पवन कुमार साहा को गिरफ्तार किया।पवन से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकु सहित अन्य सामान बरामद किया है।वहीं एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि गंगाराम ने पत्नी रानी हांसदा की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी।एसपी के मुताबिक पवन ने 6 महीने की बच्ची कमली तुरी को भी अपना संतान नहीं होने के शक में मौत के घाट उतार दिया।एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले का उद्भेदन करने में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।