Cyber Crime:ऑनलाइन क्लास के दौरान फ्री फायर गेम खेलने का ऑप्शन भेज,साइबर अपराधी ने 1.27 लाख की ठगी कर ली,प्राथमिकी दर्ज

राँची।साइबर अपराधी अब ऑन लाइन क्लास के दौरान फ्री गेम खेलने का ऑप्शन बीच में भेज, बच्चों के झांसे में लेकर उनसे गेम कोड के नाम पर ओटीपी ले, उनके माता पिता के खाते से पैसे उड़ा ले रहे है। ऐसा ही मामला लालपुर थाना में दर्ज हुआ है। साइबर अपराधियों ने 1.27 लाख रुपए की ठगी अॉन लाइन गेम खेलने के दौरान कर ली है। इस संबंध में लालपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है। ठगी के शिकार राम विनय राम ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनका नौ साल का बच्चा ऑन लाइन क्लास कर रहा था। इसी दौरान फ्री फायर गेम खेलने के अॉप्शन बीच में आ गया। बच्चा गेम में अचानक जुड़ गया और राम विनय राम की पत्नी शिव कुमारी के बैंक खाता जो इंडियन बैंक में है उससे 1.27 लाख रुपए साइबर अपराधियों ने निकाल लिए। सभी पैसे साइबर अपराधियों ने गूग पे नंबर से फर्जी तरीके अलग ललग यूपीआई से निकाले।

गेम का कोड के नाम पर साइबर अपराधी मांग रहे है ओटीपी और निकाल रहे है पैसे

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साइबर अपराधी इतने शातिर है कि बच्चों को अॉन लाइन क्लास के दौरान उन्हें गेम खेलने का आप्शन भेज रहे है। फिर उनके मोबाइल नंबर को लेकर, गेम कोड जानने के नाम पर भेजे गए ओटीपी को मांगते है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। बच्चे साइबर अपराधियों के इन फर्जीवाड़े से अनजान होते है। वे गेम कोड के नाम पर उनके द्वारा भेजे गए ओटीपी साइबर अपराधियों को बता देते है। इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हुए माता पिता का पूरा एकाउंट साफ कर दे रहे है। जबतक इसकी जानकारी अभिभावकों को मिलती है तबतक उनके खाते साफ हो जाते है।