विधानसभा घेराव कार्यक्रम:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो,विधायक लंबोदर महतो सहित एक हजार कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

राँची।झारखण्ड विधानसभा घेराव के लिए निकले आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।ये मामला राँची के नगड़ी थाना में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।सरकारी आदेश का उल्लंघन कर दलादिली चौक पर सड़क जाम करने तथा हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, हकीम अंसारी, मुजिबुल अंसारी सहित हजारों कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।बता दें खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर सोमवार (7 मार्च 2022) को आजसू पार्टी ने विधानसभा घेराव की तैयारी की थी। इसके लिए पूरे राज्य से कार्यकर्ता राँची आने की तैयारी में थे। लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिलों में हिरासत में ले लिया गया था। इसके अलावा राजधानी राँची में भीड़ को एकत्रित होने से रोकने के लिए अलग-अलग मैदानों में धारा 144 लागू कर दी गई थी।शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसी दौरान नगड़ी की तरफ से सैकड़ों आजसू कार्यकर्ताओं की भीड़ दलादिली चौक पहुंच गई। यह सभी पार्टी के झंडे व बैनर लिए हुए थे। इन्हें शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।