देवघर:साइबर अपराधी की कार दूल्हे के लिए सजा था,बारात निकलने से पहले पुलिस ने नाटकीय अंदाज में साइबर अपराधी को दबोचा

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के सारठ क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर एक साइबर अपराधी को दबोचा।बताया गया कि नया खरना गांव निवासी साइबर अपराधी संजय महरा को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी संजय अपनी कार को सजाकर गजियाडीह गांव से एक लड़के की बारात ले जाने की तैयारी में था।इसी बीच सारठ थाना की पुलिस ने उसे दबोच लिया। यह कार्रवाई सारठ थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई।पुलिस के अनुसार, जिस वक्त साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त आरोपी संजय शराब के नशे में धुत था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कार को भी जब्त कर लिया है।बताया गया कि आरोपी संजय साइबर ठगी के मामले में कई बार जेल जा चुका है।मालूम हो कि सारठ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर अपराधियों ने ठगी के पैसे से अकूत संपत्ति हासिल कर ली है।कई युवा जिनके पास ना तो कोई नौकरी है और ना ही कोई बड़ा व्यापार। इसके बावजूद वो लक्जरी कार और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। धड़ल्ले से दिनदहाड़े सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। लाेगों की गाढ़ी कमाई ठगकर ये ऐश कर रहे हैं।