बोकारो:चार अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया,रंगदारी वसूलने जा रहा था

बोकारो।झारऱखण्ड के बोकारो थर्मल सीसीएल जारंगडीह कोलियरी गोलीकांड के आरोपी एवं एनएसपीएम के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना अंतर्गत जरकुंडा बाजार से सोमवार को छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया।बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, चतरोचट्टी थानेदार नीरज कुमार, सीआरपीएफ 26वीं बटालियन तथा सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा, दो मैगजीन, 11 गोली, दो चोरी की मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया है।

बताया गया कि बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि एनएसपीएम संगठन का कुख्यात अपराधी रमेश करमाली, राजेश महतो अपने अन्य सहयोगियों के साथ तुइयो रजडेरवा जंगल से बाइक द्वारा हजारीबाग के बिष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बनासो एवं बिष्णुगढ़ क्षेत्र में रंगदारी एवं लेवी की वसूली करने जानेवाला है। एसपी के निर्देश पर बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चतरोचट्टी थाना के जरकुंडा के पास छापामारी कर चार अपराधियों को हथियार एवं चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों में देवघर जिले के अलकबारा गांव निवासी लंबोदर गोस्वामी का 26 वर्षीय पुत्र राजकुमार गोस्वामी,बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पिरोंछा गांव का निवासी जितेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह, हजारीबाग के चुरचू निवासी गोकुल सोरेन का 38 वर्षीय पुत्र महावीर सोरेन एवं हजारीबाग के बिष्णुगढ़ थाना के नावाडीह निवासी महावीर महतो का 30 वर्षीय पुत्र छोटू मंडल उर्फ छोटू प्रसाद को देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, दो देसी कट्टा, 11 गोली, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल बरामद किया।

बताया गया कि बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह कोलियरी एवं रेलवे साइडिंग में 27 दिसंबर की रात्रि लगभग दस बजे एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों ने पुलिस वर्दी में फायरिंग करते हुए पोस्टरबाजी की थी। पोस्टर में एनएसपीएम नामक संगठन का जिक्र था।घटना के बाद से सीसीएल जारंगडीह कोलियरी एवं रेलवे साइडिंग में भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया था. बाद में घटना का उद्भेदन करने के लिए बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था। टीम में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, अनि अमित कुमार सिंह, संदीप कृष्णा, विक्रांत मुंडा, अजय कुमार यादव, प्रभाष कुमार बर्णवाल, चतरोचट्टी थानेदार नीरज कुमार, अनि रितेश कुमार केसरी शामिल थे।

इधर बेरमो एसडीपीओ को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि संगठन का सरगना उमेश गिरी और हुरलुंग निवासी रमेश करमाली है।उमेश गिरी गिरिडीह एवं हजारीबाग के व्यवसायियों, दुकानदारों, कंपनियों तथा क्रशर मालिकों को डरा धमकाकर रंगदारी एवं लेवी वसूली का काम करता है, जबकि रमेश करमाली संगठन से जुड़कर बोकारो जिले के बेरमो कोयला क्षेत्र स्थित सीसीएल की कोलियरी, डीवीसी के ऐश पौंड, संवेदकों, क्रशर मालिकों, कोयला के कारोबारियों से डरा धमकाकर रंगदारी एवं लेवी वसूली करना चाहता है. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर बोकारो जिले के अलावा देवघर, हजारीबाग एवं गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है।