पलामू:नक्सलियों ने फेंका पर्चा,आज से 8 दिसंबर तक पीएलजीए ने किया स्थापना दिवस मनाने का ऐलान

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में भाकपा माओवादी के जन मुक्ति छापामार सेना (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) की ओर से जिले के मनातू में पर्चे फेंके गए हैं।पर्चा में पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की ओर से 2 से 8 दिसंबर तक अपना 21 वां स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की गई है। संगठन ने दावा किया है कि वर्षगांठ के अवसर पर वह व्यापक सदस्यता अभियान चलाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी, स्कूल व पंचायत भवन को भर्ती कैंप घोषित करते हुए आवेदन करने के लिए कहा गया है।फेंके गए पर्चे में संगठन के कुछ नेताओं के नाम का उल्लेख किया गया है। इन्हें शहीद घोषित करते हुए याद किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह पूरे जोर के साथ स्थापना दिवस का उत्सव मनाएं। साप्ताहिक दिवस का पालन करें। ज्ञात हो कि पलामू ज़िले का सुदूरवर्ती इलाका मनातू अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। इस इलाके में अब भी माओवादियों का प्रभाव है। पहले इस इलाके में कई नक्सली घटनाएं हुई हैं।

बताया जाता है कि देर रात करीब ढ़ाई बजे पर्चा फेंकने की घटना हुई। मनातू थाना से 12 किलोमीटर दूर चक पिकट के पास कलाली रोड में 20 पर्चा फेंके गए। एक युवक आया और पर्चा फेंक कर भाग गया। चक के बाजार में भी पर्चा चिपकाया गया था। पुलिस ने सभी पर्चों को जब्त कर लिया है। मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार यादव के अनुसार जांच में पता लगा है कि एक युवक पैदल आया था।उसने माओवादी पर्चा फेंकर दहशत फैलाने की कोशिश की। पर्चा फेंकने वाले युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास हो रहा। थाना प्रभारी ने कहा कि पीएलजीए के स्थापना सप्ताह को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में सभी पिकेट और पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।