झारखण्ड के दो अपराधियों के साथ यूपी पुलिस का मुठभेड़,एक घायल,दो गिऱफ्तार

राँची।उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में झारखण्ड के दो अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधियों को गोली लगने से जहां घायल हो गया।वहीं दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यूपी पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने गाजीपुर के यूबीआई सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है।दोनों झारखण्ड के रहने वाले हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस बदमाशों के नेटवर्क को तलाश रही है।यूपी के गाजीपुर के देहरा कला रेलवे क्रासिंग पर झारखण्ड के दो अपराधियों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़ हुई।

तीन राज्यों की पुलिस के रडार पर है कुख्यात आलम शेख:

तीन राज्यों की पुलिस के रडार पर है कुख्यात आलम शेख।महाराष्ट्र व यूपी के बाद झारखण्ड पुलिस को भी उसकी सरगर्मी से तलाश है।पुलिस के मुताबिक आलम कभी कुख्यात चोर गिरोह का सरगना हसन चिकना का खास हुआ करता था। 25 दिसम्बर 2017 में बोकारो के नया मोड़ स्थित एसबीआइ का 72 लॉकर काटकर करोड़ों रुपए का माल उड़ाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद आलम को खाली मैदान मिल गया। अब वह खुद अपना गिरोह खड़ा कर लिया है।