Jharkhand:साइकिल से हाट में सब्जी बेचने जा रहे किसान समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम रखा

चतरा।जिले के सिमरिया-हजारीबाग एनएच 100 पथ स्थित अमगांवा छठ तालाब के पास एक पिकअप वैन ने सब्जी बेचने जा रहे किसान समेत दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।मृतकों में अमगांवा के वासुदेव राणा (45) व चतरा के मो शमीम (50) शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार वासुदेव राणा साइकिल से टमाटर बेचने शिला साप्ताहिक हाट जा रहा था,जबकि मो शमीम सड़क निर्माण कार्य में लगा था।वह मुंशी का कार्य कर रहा था।वह बाइक से अमगांवा से नाश्ता लाने जा रहा था इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।इधर सूचना पाकर जमा हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को लगभग दो घंटे तक जाम रखा जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।सूचना पाकर एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटा।पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है।पुलिस ने वाहन चालक व पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।