Ranchi:स्टेशन रोड से दो लोगों ने गया बिहार के लिए कार भाड़े पर लिया, हजारीबाग में रोक ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक पिला बेहोश किया,फिर रस्सी से बांध उसका सारा सामान व कार लेकर हो गए फरार…

–चुटिया थाना में दर्ज हुई है प्राथमिकी,अज्ञात अपराधियों की पुलिस कर रही है तलाश, स्टेशन रोड स्थित सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है पुलिस

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड स्थित लोग लोगो ने गया बिहार के लिए एक कार भाड़े पर लिया। हजारीबाग टोल के पास उन लोगो ने कार रुकवा, एक दुकान से कुछ खाने के सामान और कोल्ड ड्रिंक लिए। कोल्ड ड्रिंक ड्राइवर को भी पीने के लिए दिया। फिर उसे नशा दे बेहोश कर रस्सी से बांधा और उसका सारा सामान व कार लेकर फरार हो गए। इस संबंध में कार ड्राइवर सुनील कुमार रजक ने चुटिया थाना में दो अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुनील रजक बीआईटी मेसरा के समीप किराए के मकान में रहते है। 17 दिसंबर की शाम 5 से 5.30 के बीच वे स्टेशन रोड स्थित एक होटल के सामने अपनी कार लगा पैसेंजर का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान उनके पास दो अज्ञात व्यक्ति आए और उनकी गाड़ी गया बिहार जाने के लिए बुक किया। दोनों को लेकर सुनील रजक गया के लिए निकल पड़े। हजारीबाग टोल के पास जब वे पहुंचे तो दोनों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया। फिर एक किराना दुकान से दोनों कुछ खाने का सामान और कोल्ड ड्रिंक लेकर आए। दोनों ने कोल्ड ड्रिंक एक ग्लास में डाल सुनील रजक को भी पीने के लिए दिया। गाड़ी चलाते चलाते सुनील ने कोल्ड ड्रिंक पिया और बरही की ओर वे आगे बढ़े। कुछ दूर चलने के बाद उनके सिर में दर्द शुरू होने लगा। करीब 15 मिनट तक गाड़ी चलाने के बाद सुनील ने गाड़ी रोक दी। फिर वे बेहोश हो गए। उसके बाद क्या हुआ उन्हें पता नहीं।

होश आया तो सुनील ने खुद को डेमोटांड़ में पाया, ग्रामीण ने की उनकी मदद

अगली सुबह 18 दिसंबर को जब उन्हें कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने उठाया तब वे हजारीबाग जिले के डेमोटांड़ में थे। उनका हाथ पैर-रस्सी से बंधा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि वे हजारीबाग जिले में डेमोटांड़ इलाके में है। स्थानीय लोगो ने उनकी रस्सी को खोला। फिर उनके घर वालों को फोन कर, इस बात की जानकारी दी की वे डेमोटांड़ में है। रस्सी से बंधे हाथ पैर खुलने के बाद जब सुनील रजक ने अपनी मोबाइल, कार, पर्स में रखे 4000 रुपए, एटीएम व चेन खोजा तो पाया कि सारा सामान वे लेकर फरार हो गए है। इसके बाद वे राँची लौटे और चुटिया थाना में 20 दिसंबर को उन दोनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सके।एक सप्ताह बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है।