चतरा:सब जोनल कमांडर सहित टीपीसी के सात उग्रवादी गिऱफ्तार,कोयला कारोबारी के घर फायरिंग व जेएमएम नेता की हत्या में शामिल था सब-जोनल कमांडर अनूप…

चतरा।झारखण्ड के चतरा पुलिस ने कोयला कारोबारी के घर फायरिंग व जेएमएम नेता की हत्या में शामिल टीपीसी सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ छोटू समेत सात उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए,जिले पिपरवार थाना क्षेत्र से टीपीसी सब जोनल कमांडर अनूप, सुनील उरांव, नंदलाल मुंडा अर्जुन मानकी, चिरंजीवी कुमार झा, संजय भुइयां और वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा, 22 गोली लेवी का 98 हजार रूपया,टीपीसी का पर्चा समेत अन्य सामान बरामद किया है।

जेएमएम नेता हत्या समेत कई घटनाओं में शामिल था अनूप

लातेहार जिले में टीपीसी उग्रवादियों ने बीते महीने जेएमएम नेता दिलशेर खान की हत्या कर दी थी।इस घटना में अनूप की अहम भूमिका थी।इसके अलावा अनूप पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित बहेरा गांव में कोयला कारोबारी के घर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था।अनूप के ऊपर लातेहार जिला के बालूमाथ और चतरा जिले के पिपरवार थाना में कुल आठ मामले दर्ज है, जबकि सुनील उरांव के ऊपर इन दोनों थाना में कुल चार मामले दर्ज है।

कोयला कारोबारियों के बीच बना था आतंक

पिछले कुछ महीनों से अनूप चतरा और लातेहार जिला के कोयला कारोबारियों के बीच आतंक बना हुआ था कोयला कारोबारियों से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लगातार लेवी की मांग अनूप के द्वारा की जा रही थी।इसी को देखते हुए एसपी राकेश रंजन के द्वारा टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अनूप समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।