उड़ीसा से हरियाणा जा रहे ट्रक के चालक से चाकू के बल पर रुपये की लुट, राँची के तीन युवक गिरफ्तार।

राँची। नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के समीप डहुटोली में अपराधियों ने चाकू के बल पर ट्रक चालक से पांच सौ रुपए लुट लिया। चालक की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी फरार हो गया है। लुट की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार नामकुम पहुंचे एवं मामले की छानबीन की मामले में ट्रक के चालक राजस्थान के जोधपुर निवासी रविंद्र विश्नोई ने लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।रविन्द्र के अनुसार उड़ीसा से जिंदल कंपनी का माल लेकर हरियाणा जा रहा था ट्रक में उसके अलावा उप चालक था रिंग रोड में खरसीदाग ओपी के डहुटोली में ऑटो चालक जेएच 01 डीयू 4927 ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका ऑटो से उतरे युवक ने चाकू के बल पर रविन्द्र से पैसे मांगे युवकों ने रविंद्र के पास से 500 रुपए लूट लिए एवं फरार हो गए।रविन्द्र ने तत्काल सूचना खरसीदाग ओपी पुलिस को दी। पुलिस ने ऑटो का पीछा करते हुए कुटियातु पेट्रोल पंप के समीप ऑटो को पकड़ लिया।ऑटो में सवार एक युवक भाग निकला जबकि पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने युवकों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने अपना नाम मोहम्मद वसीम (पिता मोहम्मद रोग आजाद हिंद नगर ), मोहम्मद इरफान (पिता स्वर्गीय मोहम्मद सिराज आलम हिंदपीढ़ी, अकबरिया मस्जिद) एवं सरवर आलम( पिता शमसुद्दीन आलम, हरमू होमगार्ड ऑफिस के समीप) बताया, वहीं फरार युवक का नाम छोटू बताया जो हरमू का रहने वाला है।पुलिस पकड़े गए लोगों के अन्य अपराधिक मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को सभी को जेल भेजा जाएगा।