#जम्मू कश्मीर:बारामुला में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान सहित तीन सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए हैं।

जम्मू।जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर (SPO) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों समेत तीन सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए हैं।आतंकियों ने ये हमला बारामुला के क्रेरी इलाके में किया है।

इलाके की घेराबंदी की गई

आज सुबह आतंकवादियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में CRPF और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी पर कई राउंड फायर किए थे।आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है।

हाल के दिनों में बढ़े सुरक्षाबलों पर हमले

ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिसमें कई आतंकी कमांडर मारे गए हैं। इस वजह से इन दिनों घाटी में आतंकी बौखलाए हुए हैं। साथ ही सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे है।बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को आतंकियों ने नौगाम इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं, 12 अगस्त को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल (एचएम) के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था।