#Corona breaking:भारत में कोरोना से अब तक 50 हजार से ज्यादा की मौत,COVID-19 के कुल मामले हुए 26.47 लाख,पिछले 24 घंटों में देश में 57,981 नए मामल सामने आए हैं।

नई दिल्ली।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 57,981 नए मामल सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है। इस दौरान 941 लोगों की मौत हुई है।जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 50,921 हो गई है।वहीं बात करें एक्टिव मामलों की तो आपको बता दें कि वर्तमान में देश में कुल 6,76,900 मामले सक्रिय हैं. इस खतरनाक वायरस को मात देकर सही होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है. जो बढ़कर 19,19,843 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस स्थिति की गंभीरता को नीचे दिए गए टेबल से समझा जा सकता है।

भारत में पहले एक लाख मामले होने में 110 दिनों का समय लगा था, लेकिन अब दो दिनों में एक लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं. पिछले 90 दिनों में करीब 25 लाख नए मामले सामने आए हैं

दुनियाभर में आतंक मचा रही कोरोनावायरस महामारी, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले भारत में सामने आने में 110 दिन का वक्त लगा था,लेकिन अब यहां एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ रहे हैं।भारत को 26 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 200 दिन लगे हैं।

तिथि– -कुल मामले—समय लगा
19 मई 1,01,139 1–10 दिन
3 जून 2,07,615 1—5 दिन
13 जून 3,08,993 –10 दिन
21 जून 4,10,461 –8 दिन
27 जून 5,08,953– 6 दिन
2 जुलाई 6,04,641 –5 दिन
7 जुलाई 7,19,665 –5 दिन
11 जुलाई 8,20,916 –4 दिन
14 जुलाई 9,06,752 –3 दिन
17 जुलाई 10,03,832– 3 दिन
20 जुलाई 11,18,043 –3 दिन
23 जुलाई 12,38,635– 3 दिन
25 जुलाई 13,36,861 –2 दिन
27 जुलाई 14,35,453 –2 दिन
29 जुलाई 15,31,669 –2 दिन
31 जुलाई 16,38,870 –2 दिन
2 अगस्त 17,50,723 — 2 दिन
3 अगस्त 18,03,695— 1 दिन
5 अगस्त 19,08,254— 2 दिन
7 अगस्त 20,27,074— 2 दिन
9 अगस्त 21,53,010— 2 दिन
10 अगस्त 22,15,074 –1 दिन
12 अगस्त 23,29,638 — 2 दिन
14 अगस्त 24,61,190 —2 दिन
15 अगस्त 25,26,192– 1 दिन
17 अगस्त 26,47,664—2 दिन

भारत में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 72.51 फीसदी पर पहुंच गया है. मृत्यु दर दो फीसदी के नीचे बरकरार है. यह आज भी 1.92 फीसदी दर्ज की गई है. एक्टिव मामलों की दर 25.57 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिव मामलों की दर बढ़कर 7.92 हो गई है।वहीं अगर टेस्ट सैंपल्स की बात की जाए तो ICMR के अनुसार 16 अगस्त को 7,31,697 लोगों की कोराना जांच की गई, वहीं 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।