Ranchi:बार में ग्राहक से मारपीट के आरोप में KAIRO BAR AND LOUNGE के संचालक कुश अग्रवाल सहित तीन गिरफ्तार,भेजा गया जेल,हाई लेवल पैरवी नहीं आया काम…

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित काइरो बार एंड लाउंज में टिप्स नहीं देने और पैसे के लेन-देन के विवाद में मारपीट ,जानलेवा हमला तथा छिनतई करने के आरोप में बार के संचालक कुश अग्रवाल,दो बाउंसर अमन कुमार व पवन कुमार को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। काइरो बार एंड लाउंज लालपुर थाना क्षेत्र के ईस्ट जेल रोड स्थित है।यह घटना 10 दिसंबर की है। इस संंबंध में पीड़ित की ओर से प्रदीप कुमार के बयान पर लालपुर थाना में संचालक कुश अग्रवाल, बाउंसर सहित 20-25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मारपीट में प्रदीप कुमार,बबलू उरांव,प्रिंस सिंह व दीपक पोद्दार गम्भीर रूप जख्मी हो गये थे।आरोपियों ने बेसबॉल के बैट और बंदूक के बट से प्रदीप पर का जबड़ा तोड़ दिया,प्रिंस को सिर फोड़ दिया और बबलू उरांव के बेसबॉल के बैट से रोड पर दौड़ा-दौड़कर मारपीट की गयी थी।घायल युवको में एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है।दूसरी ओर बार के कर्मचारी प्रकाश रॉय ने भी बाउंसर के साथ मारपीट और बार मे तोड़फोड़ का थाना में लिख कर आवेदन दिया था।घायल युवक

जानकारी के अनुसार कुश अग्रवाल को छोड़ने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास कई वीवीआइपी का पैरवी भी आया।लेकिन कोई पैरवी काम नहीं आया।

क्या है मामला:
प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रदीप कुमार अपने दोस्तों के साथ काइरो बार एंड लाउंज में बर्थडे पार्टी में गये थे।प्रदीप के साथ प्रिंस सिंह,बबलू उरांव, दीपक पोद्दार औन अन्य तीन दोस्त थे। पार्टी खत्म होने के बाद जब प्रदीप कुामार व उसके दोस्त निकलने लगे तो टिप्स व पैसे को लेकर अभद्र टिप्पणी की जाने लगी।प्रदीप ने बताया कि दोस्त इस बात से नाराज होकर टिप्पणी का विरोध करते हुए निकलने लगे। उसी दौरान संचालक कुश अग्रवाल, बाउंसर व अन्य कर्मचारियों ने कई अपशब्द का इस्तेमाल किया।उसके बाद वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये। पहले कुश अग्रवाल व बाउंसरों ने मारपीट की। उसके बाद अन्य 20-25 लोगोें को बुला कर मारपीट की गयी।मारपीट के बेसबॉल का बैट, बंदूक का बट व लाठी-डंडा से मारपीट करते हुए नीचे तक ले आये।नीचे दीपक पोद्दार का कार (जेएच 01 बीडब्ल्यू-6748) लगा हुआ था, उसमें तोड़फोड़ की गयी।साथ ही हमलोग का सोने का चेन व अंगुठी भी छिन लिया गया। सूचना लालपुर पुलिस को दी गयी।लालपुर पुलिस ने हमारा इलाज करवाया।इलाज कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान कुश अग्रवाल ने धमकी दी कि केस करायेगा तो पछताओगे। प्राथमिकी दर्ज होने के आरोपी फरार हो गये थे। गिरफ्तार आरोपी कुश अग्रवाल व बाउंसर अमन कुमार राँची का जबकि पवन आसनसोल का रहने वाला है।