Jharkhand:चतरा औऱ पलामू जिले की सीमा पर टीपीसी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है

चतरा।झारखण्ड के चतरा और पलामू सीमा पर टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।यह मुठभेड़ रविवार को चतरा पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल और चतरा के कुन्दा थाना क्षेत्र के बीच में हुई है।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख और उग्रवादी भागने में सफल रहे. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को उग्रवादियों का हथियार बनाने का फैक्ट्री मिला है और कई हथियार बरामद होने की सूचना है।

गुप्त सूचना पर चलाया गया था अभियान:

जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा जिला के कुंडा थाना क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादियों का जमावड़ा है।सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया सर्च अभियान के दौरान पलामू और चतरा जिला सीमा पर उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।